Last modified on 20 सितम्बर 2011, at 12:59

शाम / नंदकिशोर आचार्य


झरते सिन्दूरी पत्तों से
भर देता है माँग धूप की
पकता हुआ चिनार-
गोदी में अधलेटी वह
ललछौंही हो कर
सिमट गयी है
फैले सीने में चिनार के

और मूँद लेती है पलकें।

(1985)