Last modified on 31 मार्च 2017, at 12:16

शायद / आभा पूर्वे

प्यार का एक कर्ज
जो तुम
मुझ पर सौंप गये थे
मैं तनहा
उतार नहीं पाती हूँ
तुम होते
तो शायद उतर जाता ।