Last modified on 3 जुलाई 2017, at 22:49

शायद / रंजना जायसवाल

हतप्रभ
देख रहा है अतीत –
कंधों पर जिसके
टंगा है भविष्य
और जो
हताश
निराश और
लहूलुहान है
शायद वर्तमान है