Last modified on 1 अप्रैल 2020, at 20:12

शिकायत / प्रदीप कुमार

जो छिपा लेती थी
अपनी हंसी
किताबों के पीछे
कि कहीं कोइ फिर शिकायत न कर दें।
कभी बारिशों में
गुनगुनाती ग़ज़ल।सी
दबा लेती अपने अल्फाज़ों को अक्सर
कहीं कोई जैसे फिर आह न भर दें
वो ज़िदगी की किताब के पन्ने पलटती
वो बहती नदी में घिरी एक कश्ती
जिसके किनारे कभी नहीं मिलते।
मधुर गीत।संगीत रचती हमेशा
ख्वा़बोें को फिर जो मकरंद कर दें
जो छिपा लेती थी
अपनी हंसी
किताबों के पीछे
कहीं कोइ फिर शिकायत न कर दें।