Last modified on 19 मई 2011, at 19:08

शिवदयाल / परिचय

जन्म : 1 जनवरी 1960 शिक्षा : एम.ए. (श्रम एवं समाज कल्याण) पैतृक निवास : ग्राम-शीतलपुरा, मैरवा, जिला-सीवान

सन् 1974-77 के बिहार आंदोलन में सक्रिय हिस्सेदारी, आंदोलन के अनंतर निकली परिवर्तनकामी धाराओं से गहरा जुड़ाव। कई चर्चित कहानियों एवं उपन्यास समेत दर्जनों वैचारिक निबंध प्रकाशित। बहुविधात्मक लेखन। लोकतंत्र, गत्यात्मकता, विपथगमन एवं विकास जैसे विषयों में विशेष रुचि। प्रारम्भिक शिक्षा के सृजनात्मक पक्ष से जुड़ाव। बच्चों की एवं शिक्षकों की पत्रिकाओं का सम्पादन। वंचित बच्चों के लिए पाठ्य-पुस्तक का निर्माण। पंचायत राज, गवर्नेंस एवं विकास आदि विषयों पर पुस्तकों/प्रशिक्षण सामग्री का निर्माण एवं संपादन। गत्यात्मकता एवं विकास पर केन्द्रित पत्रिका ‘सहयात्री’ के संपादक ।

प्रकाशित पुस्तकें :

छिनते पल छिन (उपन्यास)- नेशनल पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली / मुन्ना बैंडवाले उस्ताद (कहानी संग्रह)- भारतीय ज्ञानपीठ, नयी दिल्ली / बिहार की विरासत (सं) - बिहार पर महत्वपूर्ण वैचारिक पुस्तक, वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली / नवीं एवं दसवीं कक्षा के लिए राजनीतिशास्त्र भाग एक एवं दो

संपर्क : 101, अनंत विकास अपार्टमेंट, वेद नगर, रूकनपुरा, बेली रोड, पटना-800 014