Last modified on 13 मई 2010, at 02:58

शून्य-1 / प्रदीप जिलवाने

शून्य के साथ एक संकट हमेशा होता है
उसे कहीं भी उठाकर किसी खाली जगह में
रखना कठिन होता है
इसलिए कि वहाँ जगह खाली होने के बावजूद
शून्य रखा होता है

शून्य में
शून्य के ऊपर
शून्य रखने की जगह नहीं होती है

खाली जगह खाली होने के बावजूद
शून्य से भरी होती है

खाली जगह में
शून्य का भराव होता है.