Last modified on 20 नवम्बर 2009, at 22:00

संकट / रामधारी सिंह "दिनकर"

(१)
भीरु पूर्व से ही डरता है, कायर भय आने पर,
किन्तु, साहसी डरता भय का समय निकल जाने पर।

(२)
संकट से बचने की जो है राह,
वह संकट के भीतर से जाती है।