मीठी खुशबू से
पूरा वातावरण
महक उठा था
वह खुशबू थी
या
तुम ही ?
उड़ा था जो आँचल
उड़ कर
मेरी आँखों को
ढक गया था
वह आँचल था
या तुम थे ?
मीठी खुशबू से
पूरा वातावरण
महक उठा था
वह खुशबू थी
या
तुम ही ?
उड़ा था जो आँचल
उड़ कर
मेरी आँखों को
ढक गया था
वह आँचल था
या तुम थे ?