Last modified on 1 नवम्बर 2010, at 11:27

सच / कन्हैया लाल सेठिया

रास्ता
पैरों का
शिष्य है

जो
मान लेते हैं
उसे गुरु
उन्हें
नहीं मिलती
मंज़िल !
 
अनुवाद : नीरज दइया