Last modified on 3 अक्टूबर 2020, at 21:45

सच / ब्रज श्रीवास्तव

सच
श्यामल नदी में
झूठ छा गया है
शैवाल की तरह

सच
तलहट में है
जो देखेगा उसे
दिखाई दे जाएगा।