Last modified on 11 अक्टूबर 2011, at 16:17

सत्ता / मधुप मोहता


सत्ता के गलियारों का
वातानुकूलित सन्नाटा
भयभीत सा करने लगा है।

कोलाहल से कहो कि
भीतर आए
और मुझे आत्मसात कर ले।