सत्ता के गलियारों का वातानुकूलित सन्नाटा भयभीत सा करने लगा है। कोलाहल से कहो कि भीतर आए और मुझे आत्मसात कर ले।