Last modified on 28 सितम्बर 2020, at 19:08

सत्यमेव जयते / कुमार कृष्ण

दीवार पर टंगी खूबसूरत तस्वीर का नाम है-
सत्यमेव जयते
पलट दी हैं तमाम परिभाषाएँ गांधी के बंदरों ने
कत्ल करना अब शौक
डकैती शामिल है कला कि सूची में
शहाबुद्दीन चाकू से नहीं फ़ोन की घंटी से मारता है
तमाम सबूतों के बाद भी
सच ही हारता है
सत्यमेव जयते तीन शेरों के पंजों में जकड़ा
सतयुग का मुहावरा है
पता नहीं क्यों लटका है इस सदी की दीवार पर।