Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:01

सबूत / संतोष श्रीवास्तव

उम्र भर ज़िन्दगी को
फटकती, पछोरती रही
अरमान हवा में उड़ते रहे
कभी दूब की नोक पर
ओस से जा लिपटते

कभी फूलों के पराग पर
तितलियों संग नाचते
कभी बहती नदिया पर
चलती कश्ती की
पतवार बन थरथराते
 
कभी पहाड़ों से उतरते
झरनों संग दौड़ जाते

पर यह हो न सका

अब आपाधापी से थकी
अपने ही सन्नाटों में कैद हूँ
बकाया ज़िन्दगी अलगनी पर
धूप में सूख रही है