Last modified on 21 अक्टूबर 2018, at 04:48

सभा / वीरेन डंगवाल

भीतर वालों ने भितरघात किया
बाहर वालों ने बहिर्गमन
अध्यक्ष रूठे कुछ देर को
संविधान के अनुच्छेदों के निर्देशानुसार
सदन स्थगित हुआ
भत्ता मगर मिला सबको

यों चलती ही रही हमारी सभा
चलती ही रही मार-काट ।