Last modified on 3 अगस्त 2008, at 19:58

समान / महेन्द्र भटनागर

प्रात भी अरुण

सान्ध्य भी अरुण

प्रात-सान्ध्य एक हैं।


जन्म पर रुदन

मृत्यु पर रुदन

जन्म-मृत्यु एक हैं।


यही

सही विवेक है,

यथार्थ ज्ञान है,

व्यर्थ

और ... और ध्यान है!