Last modified on 10 अगस्त 2008, at 14:56

सहयात्री / कुमार विकल

तुम्हारी दिशा उधर

मेरी दिशा इधर

इसी लिए तुम सोचते हो हम

दो अलग दिशाओं के सहयात्री हैं,

पर मेरा विश्वास है कि हम—

दो अलग दिशाओं की ओर

चलते हुए भी सहयात्री हैं

क्योंकि हम शब्दबद्ध है.


….शब्द जो,निरर्थ से

अर्थ तक की यात्रा में

दिशा का बोध देता है

दिशा को बदल सकता है

अब तो केवल देखना है

किसका शब्द

किसकी दिशा बदलता है

ओ मेरे सहयात्री

शब्दबद्ध !