Last modified on 11 जनवरी 2021, at 00:20

साँझ / अनिता मंडा

पहाड़ पर जमी बर्फ़ से
भारी है हवा का मन
एक अनसुलगे अलाव की गर्माहट
ढूँढ रही हैं हथेलियाँ

कुछ शब्द आवाज़ का पैरहन ओढ़
तुम तक कभी नहीं आये
वो सिक्कों में तब्दील हो कर
खनकते हैं मन के किसी कोने में

प्रेमियों के अनकहे शब्द हैं
हवा से उड़ते सूखे पत्ते
उनकी खनक ढोती है गहन अर्थ का भार

स्मृति की तह से निकली एक साँझ
महकती है आती सर्दी की खुनक सी
सांवला रंग ओढ़ती है नीले को छोड़
इस धुंधलके में मुझसे एक
ग़ज़ल खो गई है
उदास आँखों के दो मिसरे
मेरा हासिल है।