Last modified on 16 नवम्बर 2009, at 02:09

सादगी / यानिस रित्सोस

आगे वही पदचाप, पीछे भी वही। दोनों तरफ़
एक जैसी दीवार।
इसके एक छेद में छिपकली बैठी है।
छत पर मकड़ी है। अगर बारिश होने लगे
तो चिड़िया कहाँ जायेगी और वह आदमी कहाँ जायेगा
जिसके पास एक पुराना-सा टोप है, जेब में
एक गन्दा-सा रुमाल है,
और जो फ़र्श की ईंट पर नमक के दो डले रखे हुए हैं।


अंग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल