कितने मीठे सपने तुमने दे डाले
पर, धरती पर प्यार सँजोया एक नहीं !
युग-युग से जग में खोज रहा एकाकी
पर, नहीं मिला रे मनचाहा मीत कहीं,
कोलाहल में मूक उमरिया बीत गयी
सुन पाया पल भर भी मधु-संगीत नहीं,
- भर-भर डाले क्षीर-सिंधु मुसकानों के
- संवेदन से हृदय भिगोया एक नहीं !
एक तरफ़ तो बिखरा दीं सुषमा-पूरित
सौ-सौ मधुमासों की रंगीन बहारें,
और सहज दे डाले दोनों हाथों से
गहने रवि-शशि, तो गजरे फूल-सितारे,
- पर, मेरे उर्वर जीवन-पथ पर तुमने
- बीज मधुरिमा का बोया एक नहीं !