Last modified on 21 सितम्बर 2016, at 03:51

सिर्फ / नीता पोरवाल

सिर्फ सीखना होगा हमें
“भूलना ”
मसलन
शिकायतो की फेहरिस्त में
गँवाए गए
और गँवाए जा रहे
उन बेशुमार लम्हों को
यकीन है मुझे
बेशक एक बार ही सही
फिर पुकार सकेंगे
एक दूसरे का नाम
उसी शिद्दत से हम
और इस दफ़ा
“भूलना” एक खामी नहीं
बेइंतेहा खूबसूरत कमाल होगा
यकीनन!