Last modified on 28 जून 2017, at 18:17

सिलसिला / रंजना जायसवाल

लड़ती हुई स्त्री
सोचती है हर बार
आखिरी होगी यह लड़ाई
पर सिलसिला
जारी रहता है
अंत तक।