Last modified on 13 अक्टूबर 2015, at 21:24

सीढ़ियाँ / असंगघोष

यह सीढ़ियाँ
ले जाती हैं
इंसान को जितना ऊपर
उतारती हैं
उतरी ही शिद्दत से
नीचे भी,
कभी-कभी
गिरा भी देती हैं अचानक
जब तक सम्हलता है
आदमी

तब तक
बहुत देर हो चुकी होती है
पर ऊपर जाने के बाद भी
उसे आना तो नीचे ही है
ऐसे में क्या पहाड़ के नीचे
सिर्फ ऊँट ही आते हैं?

सीढ़ियाँ पहाड़ नहीं हैं
इसलिए कभी-कभी
एक साथ दो-दो सीढ़ियाँ
फांद कर ऊपर चढ़ जाता है आदमी
पर तीन सीढ़ियाँ
तेरे अलावा
शायद ही कभी
कोई चढ़ पाया हो
हाँ ऐसी हनुमान कूद
सिर्फ तुम ही जानते हो।

यह सीढ़ियाँ
साँप सीढ़ी भी तो नहीं है
कि एकदम से चढ़ जाएँ
और उतर जाए कोई
उतनी ही तेजी से
लेकिन
यह सीढ़ियाँ ही
तुम्हारी बैसाखियाँ हैं
जो तुम्हें
अपनों की ही मदद
और
मजबूती से ऊपर ले जाती हैं
वहीं मुझे डंसकर
नीचे उतार देती हैं
हर बार!

मेरी कोशिशें जारी हैं लगातार
देखता हूँ
डंसोगे मुझे
तुम कब तक?