Last modified on 12 मार्च 2023, at 15:57

सुकीर्थ रानी

सुकीर्थ रानी
Sukirth rani.jpg
जन्म 1985
निधन
उपनाम
जन्म स्थान रानीपट्टी, वेल्लूर, तमिलनाड
कुछ प्रमुख कृतियाँ
पाँच कविता-संग्रह।
विविध
तमिल की दलित कवि हैं। एक सरकारी स्कूल में अध्यापन करती हैं। अर्थशास्त्र और तमिल साहित्य में एमए करने वाली सुकीर्थरानी को थेवामगल कविथोवी पुरस्कार और पुथुमैपिथ्थन पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। इनकी कई कविताएँ तमिलनाड के स्कूलों और कालेजों में पढ़ाई जाती हैं। स्त्रीवादी हैं और सामजिक कार्यकर्ता भी।
जीवन परिचय
सुकीर्थ रानी / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ