Last modified on 6 जुलाई 2010, at 03:27

सुखिया / ओम पुरोहित ‘कागद’

सुकाल से
अकाल तक का
जीवंत वृतांत है
गांव से आया सुखिया ।

पड़ा है
शहर में फुटपाथ पर
अपने परिवार के संग
ज्यों पड़ा हो
एक कविता संग्रह अनछुआ
किसी पुस्तकालय में ।