Last modified on 11 फ़रवरी 2017, at 20:09

सुन्दर नारियाँ / वाल्ट ह्विटमैन

बैठी हुई
या चलती हुई
जो यहाँ-वहाँ
वृद्धाएँ कुछ हैं
और
कुछ हैं
नई नवेलियाँ

नवेलियाँ सारी
सुन्दर हैं

पर उनसे
सुन्दर दिखती हैं
वे सारी वृद्धाएँ

1860

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह