Last modified on 8 फ़रवरी 2012, at 12:45

सोना-जागना / सुधीर सक्सेना

जागना
आसान था
क्योंकि तुम्हारी याद थी
जागने के वास्ते

सोना आसान था
क्योंकि नींद में स्वप्न था
और स्वप्न में थीं
तुम