Last modified on 24 जून 2021, at 21:31

स्कूल बस / पंछी जालौनवी

किताबें
शोर मचा रही हैं
स्कूल बैग से
आवाज़ेँ आ रही हैं
कम्पास बॉक्स में
पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर
बोर हो रहे हैं
ना जाने कब
हॉर्न बजायेगी
ना जाने कब
स्कूल बस आयेगी॥