Last modified on 9 मई 2017, at 15:27

हँसते ही / गिरिजा अरोड़ा

मुझे नहीं मालूम कैसे
पर हँसते ही

फूल खिल जाते हैं
दिल मिल जाते हैं
गम के स्तंभ हिल जाते हैं

रंग छा जाते हैं
ढंग भा जाते हैं
दंभ के व्यंग सकुचाते हैं

राग बज जाते हैं
भाग जग जाते हैं
हर्ष के पल मिल जाते हैं

पर्दे उठ जाते हैं
अंतर घट जाते हैं
छल के बल घट जाते हैं

बंधन खुल जाते हैं
रस्ते मिल जाते हैं
दर्द के दंश घुल जाते हैं

मुझे नहीं मालूम कैसे
पर हँसते ही
तत्व अमरत्व के पास आते हैं
और
अम्ल आसुरी मुड़ जाते हैं