Last modified on 2 मई 2017, at 18:12

हँसमुख दम्पति / अनुभूति गुप्ता

डूब जाता है
स्नेह का सूरज
पलभर में
इक सुनहरी किरण की
    तलाश में,

बरसों तक...
जिन बच्चों को
धरा रूपी माता ने
अपनी गोद में ममता से
सहेजे रखा था
वही उसे बेसहारा
दर-बदर ठोकर खाने को
छोड़ देते हैं

वक्त के थपेड़े पड़ने पर
जिस पिता की
छाँव में रहा
जिन बच्चों का कोमल मन
अब-
वे ही परायेपन से देखते हैं
कैसे ’हँसमुख दम्पति’
अपनी लाचारी पर हँसते हैं
अकेलेपन की खिड़की से
उदासी सूरज की तकते हैं।