तू उस कस्बे की तरह है
जिस पर बर्बरों ने हमला बोल दिया है
तू अपने में सिमट जा
और सिमट जा हंसा
मोटे थुलथुल
माँसखोर गिद्ध
चीख़ रहे हैं तुम्हारे विरुद्ध
तू अकेला
और अकेला हो जा हंसा
अवसरवादी अपराधी
छिपकर आहट ले रहे हैं तुम्हारी
तू ख़ामोश
और ख़ामोश हो जा हंसा
एक दिन बोलेगी
बोलेगी ज़रूर तुम्हारी ख़ामोशी
तू अकेला नहीं जाएगा हंसा ।