Last modified on 24 मई 2010, at 09:30

हथेली / दिनकर कुमार

विषाद से भीगे चेहरे पर
रखना चाहता हूँ
हथेली

पराजय से झुके हुए कँधों पर
रखना चाहता हूँ
हथेली

चाहता हूँ चट्टान की तरह
मेरी हथेली
रोक ले
अँधेरे को

आँखों में समाने से पहले
चाहता हूँ हथेली पकड़कर
डूबने वाला
किनारे तक पहुँच जाए
 
तितली की तरह सुख को
रखना चाहता हूँ
हथेली में बंद करके
पँखुड़ियों की तरह टीस को
हथेली पर फैलाकर
महसूस करना चाहता हूँ

अपनी धरती को रखकर
अपनी हथेली पर
मैं मग्न रह सकता हूँ
छूकर देखो इसे
हथेली नहीं
मेरा हृदय है ।