Last modified on 4 सितम्बर 2008, at 18:45

हम / महेन्द्र भटनागर

.
हम छोटे - छोटे भोले - भाले सारे बाल
पढ़-लिख पर जल्द बनेंगे वीर जवाहरलाल !
.
  अच्छे-अच्छे काम करेंगे
नहीं किसी से ज़रा डरेंगे
दुनिया में कुछ नाम करेंगे
भारत-माता को कर देंगे हम मालामाल !
पढ़-लिख कर जल्द बनेंगे वीर जवाहरलाल!
हम छोटे - छोटे भोले - भाले सारे बाल !
.
जन-जन का दुख दूर करेंगे
सेवा हम भरपूर करेंगे
बाधा चकनाचूर करेंगे
झूठे धोखेबाजों की नहीं गलेगी दाल !
पढ़-लिख कर जल्द बनेंगे वीर जवाहरलाल !
हम छोटे - छोटे भोले - भाले सारे बाल !