Last modified on 9 मार्च 2014, at 12:19

हस्ताक्षर / राजेश चेतन

हस्ताक्षर तक हम करते हैं
एक विदेशी भाषा में
माना हम आज़ाद हो गए
लेकिन किस परिभाषा में?

जन्म-दिवस पर केक काट कर
गाते हम अँग्रेज़ी में
शादी-ब्याह तलक की चिट्ठी
छपवाते अँग्रेज़ी में

घोड़ी डोली के स्वागत को
बैण्ड बजा अँग्रेज़ी में
टाई कस कर हर बाराती
ख़ूब सजा अँग्रेज़ी में

सड़को पर हम नाच रहे हैं,
जाने किस प्रत्याशा में?
माना हम आज़ाद हो गए
लेकिन किस परिभाषा में?

खेलों के विवरण सुनते हैं
दिनभर हम अँग्रेज़ी में
देश हुआ क़ुर्बान किक्रेट पर
कितना दम अँग्रेज़ी में

टेलीविजन की फुडहता को
पाते हम अँग्रेज़ी में
दूरदेश के चैनल हमको
ललचाते अँग्रेज़ी में

स्वाभिमान कैसे जागेगा,
ऐसी घोर निराशा में?
माना हम आज़ाद हो गए
लेकिन किस परिभाषा में?

संविधान-निर्माताओं का
संविधान अँग्रेज़ी में
देश की संसद मे होते सब
समाधान अँग्रेज़ी में

न्यायालय के निर्णय सारे
होते हैं अँग्रेज़ी में
प्रैस सभा में नेता अपने
रोते हैं अँग्रेज़ी में

बच्चों पर अँग्रेज़ी लादी
हमने किस अभिलाषा में?
माना हम आज़ाद हो गए
लेकिन किस परिभाषा में?