Last modified on 12 मई 2009, at 15:45

हाँ / प्रकाश

जितनी देर मैं हाँ करता रहा
उतने क्षण जीवन था

ऐसा नहीं कि हाँ से आता जीवन
उजला ही था
कुछ ऎसी भी रातें थीं
जिनमें चांद अनुपस्थित था

मैंने जब भी किसी ना को हाँ कहा
एक छोटा तारा झलकता देखा
खिड़की से दूर
एक पहाड़ के सिर पर सिर उठाता!