1
तारा टूटा तो
आसमां से दूर हो
अनाथ हुआ ।
2
अँधेरी रात
पीली चाँदनी बनी
रोशनदान ।
३
ऊँची पहाड़ी
बर्फ जड़ी -पिघली
नदिया बनी ।
4
धरा महकी
पुष्प अगरबत्ती
जब जलाई ।
5
छोड़ तरु को
पतझड़ी पात भी
संत से लगे ।
-0-