Last modified on 11 जुलाई 2007, at 00:32

हिट लिस्ट / मदन डागा


राजनीति से 'हिटलिस्ट' में

नाम आते देख

उन्होंने ख़बरनवीसों को बुलाया

और समझाया

कि उनका नाम हिटलिस्ट में--

सबसे ऊपर आ गया है!

अब उन्हें कौन समझाए

कि हिटलिस्ट में सबसे ऊपर तो

-- इस देश का नाम है

जो साम्राज्यवादियों का असली निशान है;

जहाँ के लोग बँटे हैं,

बँट सकते हैं

आप इतिहास के पन्ने पलट सकते हैं!