Last modified on 28 अगस्त 2009, at 18:18

हिसाब / सत्यपाल सहगल

जब मैं लौट कर आया मेरे हाथ में शाम की
कुछ टहनियाँ थी
जब मैं शाम को लौट कर आया तो पूरा दिन खर्च करके
मेरी जेब में दिन के जितने हरे नोट थी मैंने खर्च कर
डाले
मैंने पूरा दिन ऐसे नीलाम कर दिया जैसे

नीलाम करते हैं लोग सामान घर बदलते हुए
जब मैं शाम को घर लौटकर आया
तो मेरे हात में शाम की पत्तियाँ थी
हरी,मुलायम और घनी