Last modified on 19 अगस्त 2008, at 22:03

हुंकार / महेन्द्र भटनागर


हुंकार हूँ, हुंकार हूँ !
मैं क्रांति की हुंकार हूँ !
मैं न्याय की तलवार हूँ !

शक्ति जीवन जागरण का
मैं सबल संसार हूँ !
लोक में नव-द्रोह का
मैं तीव्रगामी ज्वार हूँ !

फिर नये उल्लास का
मैं शांति का अवतार हूँ !
हुँकार हूँ, हुंकार हूँ !
मैं क्रांति की हुंकार हूँ !