Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:46

हो जाने दो मुक्त / सुनीता जैन

यह सुबह शाम की बेकली
देह का मोह-उत्सव
सड़क पर टिकटिकायी
निगाह बावली
भरे-भरे दाँतों के
गुदे बदन पर नील कमल
जाने दो
हो जाने दो मुक्त
आज अपनी ही राख से
उडूँ झाड़कर पंख
चीर आकाश