Last modified on 28 जनवरी 2024, at 23:42

कहीं चीज़ें अन्धेरे में पड़ी हैं / केशव तिवारी

हो सकता उस कोने
तक भी न जा पाऊँ
जहाँ मूसर काण्डी चकिया पड़े हैं

हो सकता है उस पच्छू के
कोने तक भी न जा पाऊँ
जहाँ हड़िया में हाथ डालते
डँस लिया था करिया नाग

जाना तो बहुत - बहुत कोने - अन्तरे था
उस परछाईं तक भी
जो कब से भटक रही है
माटी की दीवारों पर

जाना तो बहुत - बहुत कोने - अन्तरे था
पर ये घर है कि खभार

कहीं चीज़ें अन्धेरे में पड़ी हैं
कहीं चेहरे ।