Last modified on 3 मार्च 2024, at 23:52

नयी-नयी दुल्हन / वैशाली थापा

नयी-नयी दुल्हन
नयी-नयी दुनियाँ में
नये-नये लोगो से मिल रही थी।

नये-नये लोगों ने
पुराना-पुराना आशीर्वाद दिया
‘‘पुत्रवति भव’’

नयी-नयी दुनियाँ का
एक पुराना-पुराना बूढ़ा था
जिसने नया-नया आशीर्वाद दिया
‘‘ऐसे ही हमेशा मुस्कुराती रहो’’

यह सुनते ही
नयी-नयी दुल्हन
नया-नया मुस्कुराने लगी।