Last modified on 12 मई 2014, at 11:36

'यामा' कवि से / शमशेर बहादुर सिंह

छू नहीं सकती
साँस जिसे
वर्ण गीत जिसे
किंतु मर्म।

नींद का संगीत
गाकर
विसुध खग।

जुगनुओं के सूर्य
अनगिन सूक्ष्मर
तुहिनकण की स्त्ब्ध रजनी में।

विशाल आह्वान
बहा आता लिये
एक गौरव-गान।

हृदय पर मधुमास के
टुकड़े
फूल के, बिखरे।

कुछ नहीं लाया
प्रेम,
अश्रु अश्रु अश्रु
पुन:
पुन:

कब न लजी मैं
किंतु आज
ओ प्रतीक्षे!