अंगारों पर चलकर देखे
दीपशिखा-सा जलकर देखे
गिरना सहज सँभलना मुश्किल
कोई गिरे, सँभलकर देखे
दुनिया क्या, कैसी होती है
कुछ दिन भेस बदलकर देखे
जिसमें दम हो वह गाँधी-सा
सच्चाई में ढलकर देखे
कर्फ़्यू का मतलब क्या होता
बाहर जरा निकल कर देखे