Last modified on 11 नवम्बर 2015, at 23:53

अंततोगत्वा सब माटी है / अनुपमा पाठक

आना है
आकर फिर
चल देने की परिपाटी है...
माटी का दिया
माटी के इंसान
अंततोगत्वा सब माटी है...

कहते हैं, चलते रहने से
गंतव्य तक की दूरी
कम हो जाती है...
अंतिम बेला दिवस की
अवसान समीप है
खुद से दूरियां भी कहाँ गयीं पाटी हैं...

निभ रही बस
आने और चल देने की परिपाटी है... !!