Last modified on 26 मई 2014, at 13:12

अंतर्ध्वनि / पुष्पिता

औरत
चुप रही
दुनिया बोलती रही।

ऐसे ही
एक सदी बीत गई।

औरत
सुनती रही है
दुनिया के खोखले
और डरावने शब्द।

बच्चे
जिन्हें मुखौटा कहते हैं।