आप मुझे भरोसे में नहीं लिए
मैं इंसानों पर
अप्रतिबंधित भरोसा कर लेता हूँ;
यह अलग बात कि
आप खुद को समझदार
और मुझे मूर्ख समझ रहे किन्तु
मेरी समझ और आपकी समझदारी में
वृक्षारोही गिलहरी और लोमड़ी का अंतर है।
आप मुझे भरोसे में नहीं लिए
मैं इंसानों पर
अप्रतिबंधित भरोसा कर लेता हूँ;
यह अलग बात कि
आप खुद को समझदार
और मुझे मूर्ख समझ रहे किन्तु
मेरी समझ और आपकी समझदारी में
वृक्षारोही गिलहरी और लोमड़ी का अंतर है।