Last modified on 22 जुलाई 2011, at 04:34

अंतस में / वत्सला पाण्डे

अंतस में
एक पक्षी के पंख
सरसराए

फिर फरफराए
और एक
आसमान उतर आया
आंखों में