Last modified on 15 जनवरी 2009, at 11:58

अकाल-3 / सुधीर सक्सेना

दूर-दूर तलक
खोजने पर
एक भी नीला आइना नहीं
नीले आइनों के देश में ।

ऊपर ताको, तो
चंचल सुनहरे धावकों का अता-पता नहीं ।

आइनों के चौखटों में
सिर्फ़ सूखे हाड़ चमचमा रहे हैं ।