Last modified on 29 अक्टूबर 2015, at 03:34

अकाल है / मधु आचार्य 'आशावादी'

मनुष्यों में
मनुष्यता का
रिस्तों में
विश्वास का
शब्दों में
संवेदना का
राज्य में
राम का
नेता में
काम का
सच कहता हूं-
अकाल है ।

अनुवाद : नीरज दइया