Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:23

अकेला / विष्णुचन्द्र शर्मा

वीराने घरों के
अफसाने बहुत हैं
आँखों के तेरे
पैमाने बहुत हैं
अकेला मैं हूँ
मयखाने बहुत हैं